राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिव्यांग हेतु निशुल्क सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

झारखण्ड:- राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिव्यांग जनों हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय परिवहन मंत्री सह सरायकेला विधायक श्री चम्पई सोरेन, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय मंत्री महोदय श्री चंपई सोरेन का उपायुक्त ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं CDPO ने अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँव से उपस्थित हुए दिव्यांगजन, उनके परिजन एवं सेविका सहायिका दीदि समेत गणमान्य अमजनों का कार्यक्रम में स्वागत किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से जिला प्रशासन दिव्यांग भाई बहनो के जीवन में सुधार लाने हेतु उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभानवित करते हुए उन्हें उपयोगी उपकरण उपलब्ध करा रही है इस हेतु जिले के सरायकेला प्रखंड कार्यालय में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ऐसे दिव्यांग भाई बहन जो सरकार के जनकल्याणकारी योजना से वंचित रह गए है चिन्हित कर ससमय लाभँवित कर उनके जीवन में सुधार लाया जा सकें।

कार्यक्रम को माननीय मंत्री श्री चम्पई सोरेन ने सम्बोधित करते हुए दिव्यांग भाई बहनो को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करने हेतु कार्य कर रहें सभी पदाधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि को धन्यवाद कहा । उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयास से दिव्यांगजनों के सुविधा और उन्हें आवश्यक्तानुसार सहयोगी उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है।

See also  मंत्री बना गुप्ता से मिले पुरेंद्र, जमशेदपुरवासियों को 632 बेड के नए एमजीएम अस्पताल और मानगोवासियों को जाम से निजात दिलाने हेतु फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात पर दिया बधाई 

माननीय मंत्री ने सभी आंगनवाड़ी दीदियो, सेविका सहायिका समेत जिलेवासियों से अपील करते हुए क्षेत्र में दिव्यांग भाई बहनो को चिन्हित कर प्रखंड मुख्यालय में सूचित करने या क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत सेविका सहायिका के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय तक सूचना उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा दिव्यांगजनो को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से ससमय लाभानवित करने हेतु ऐसे परिवार को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा राज्य सरकार से दिव्यांगजनों हेतु वितरण किए जा रहें उपकरणो जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर इत्यादि को चार्जिंग बैटरी या इंजन के माध्यम से संचालित कर वितरण करने हेतु वार्ता की जा रही है ताकि दिव्यांग भाई- बहन को शारीरिक कस्ट को दूर किया जा सकें।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री चम्पई सोरेन एवं उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा संयुक्त रूप से राजनगर प्रखंड क्षेत्र के चयनित 168 लाभुकों के बिच सभी 332 उपयोगी उपकरणों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति- कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती शीप्रा सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर श्री डांगूर कोड़ा , अंचल अधिकारी राजनगर श्री धनंजय कुमार , जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, CDPO श्रीमती दुर्गेश नंदनी समेत अन्य उपस्थित रहें।

You may have missed