भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन द्वारा द्वारा शहीद निर्मल महतो जी के 34वां शहादत दिवस मनाया गया

Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 8/8/2021 को भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन (Human rights association of India) HRAI East singhbhum, Jharkhand team के द्वारा शहीद निर्मल महतो जी के 34 शहादत दिवस पर उनके मूर्ति पर फूल माला अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दिया गया। इस कार्यक्रम को करने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुनय श्याम कमल , जिला अध्यक्ष एस एन पाल, प्रदेश सचिव श्री प्रांतिक कुमार दास, कोल्हान प्रमुख रवि राज दुबे , अरविंद, सरबजीत, अमरजीत, वाई दुर्गा राव, कपूर दास,आर एन चटर्जी, प्रतिम दास,जरीना खान, किताब उद्दीन, प्रभात कुमार और सदस्य मौजूद थे मुख्य रूप से उनके दर्शाए हुए मार्ग पर चलने की संदेश जनता को दिया गया, उनके बलिदान को नहीं भूला जा सकता है। आज हम सभी को झारखंड राज्य मिला किसके लिए उनका योगदान सराहनीय था। आज हम सब के बीच नहीं हैं लेकिन उनके बताए हुए हैं मार्गदर्शन ऊपर चलना हम सभी का कर्तव्य है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1950 में हुआ था और उनका *मृत्यु 8 अगस्त 1987* में हुआ , वह महज 37 साल उम्र में ही चल बसे। इनका स्कूलिंग आर डी टाटा हाई स्कूल और ऑपरेटिव कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल किया, बहुत ही कम समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के ऊंचे पद पर विराजे थे।

Advertisements
Advertisements
See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

You may have missed