ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन ने की एक दिवसीय बैठक

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- आज दिनांक 4 अगस्त को कोचस में ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन कि कोचस प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार कि अध्यक्षता में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के समस्याओं को लेकर एक दिवसीय बैठक किया गया। उन्होने कहा कि एक माह के दौरान डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में दस मर्तबा मूल्य बढ़ोतरी की गई। जो कहीं से भी जनहित में नहीं कहा जा सकता है। जबकि केंद्र की सरकार सत्तासीन होने से पहले महंगाई को नियंत्रण करने को लेकर लम्बे-लम्बे दावे और आश्वासन दिये थे। इसके बढ़ती मूल्य पर नियंत्रण सरकार का नहीं है। लॉकडाउन और कोरोना के कारण जहां आमलोगों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है, वहीं पेट्रोलियम पदार्थों के साथ खाद्य पदार्थों की कीमतें भी उछाल पर है। जिससे मध्य और निम्न वर्ग के लोगों को परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज गरीब परेशान हैं,मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और काम मिल रहा तो मजदूरी नहीं।अभिमन्यु कुमार ने कहा कि जिस भाजपा को 2014 के पहले महंगाई डायन की तरह लगती थी आज वही महंगाई भाजपा को गुड़ की तरह मीठा लगने लगी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए 19 लाख रोजगार का वादा करके सत्ता में आई लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार की तरह यह भी वादा जुमले की तरह हो गयी मैं मा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री निवेदन करता हूँ की रोहतास जिला के बेरोजगार लोग को जल्द से जल्द रोजगार दे। वही कोचस प्रखंड सचिन आनंद प्रकाश जी ने कहा की हमारे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम के आदेशानुसार आज बैठक किया गया है, बैठक मे सरोज गुप्ता ,सुनिल शर्मा, राजेश यादव, शर्मा जी, रोहित शर्मा, अनिल चौहान, आनंद प्रकाश, मनोज साह ,बेचू चौहान आदि।

Advertisements
Advertisements

You may have missed