साकची फायरिंग में मानगो के युवक की मौत, बंद कार के अंदर सीने में गोली मार दी थी, भागने के दौरान पकड़ा गया आरोपी
जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत एसएनपी एरिया स्थित वी-2 मॉल के पास राहुल यादव ने मानगो निवासी प्रभाकर सिंह उर्फ बुचु को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर फायरिंग करने के बाद राहुल मौके से फरार होने की फिराक में था. भागने के क्रम में उसके हाथ से देशी कट्टा छूटकर सड़क पर ही गिर गया. राहुल को स्थानीय लोगों ने दौड़कर साकची मेन रोड के नागरमल के पास से पकड़ा. इधर स्थानीय लोगों ने प्रभाकर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभाकर के छाती पर गोली लगी थी. इधर सूचना पाकर प्रभाकर के परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. प्रभाकर के भाई विष्णु ने बताया कि पूर्व में राहुल के साथ विवाद हो चुका था. इस बीच राहुल ने उससे बदला लेने के लिए दोस्ती भी कर ली थी. शुक्रवार रात को प्लान के तहत उसे फोन कर मिलने बुलाया था. घरवालों ने उसे जाने से भी मना किया था पर वह नहीं माना. शनिवार को प्रभाकर अपने साथी कमलेश और ऋषभ के साथ सुबह 10 बजे घर से निकला था. थोड़ी देर बाद खबर आयी कि उसे गोली मार दी गई है. इधर पुलिस ने कमलेश और ऋषभ से भी पूछताछ की. फिलहाल पुलिस राहुल की हिरासत में रखी हुई है. यह घटना दिनदहाड़े हुई थी, जिसमें पिस्तौल गिर गया और अपराधी पकड़ा गया नहीं तो पुलिस लोगों से पूछताछ करती रहती और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करती. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत की स्थिति है.
वैसे मामले की जांच खुद एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने की है. उन्होंने बताया है कि पांच लोग पार्टी मनाने के लिए वहां जुटे थे. इस बीच दो दोस्त एक होटल से खाना पैक कराने के लिए उतरे. इस ब ीच कार में तीन लोग सवार थे. राहुल, प्रभाकर और रएक अन्य युवक अंदर ही था. कार का शीशा भीतर से बंद था. राहुल के सीने में कट्टा सटाकर गोली मार दी गयी, जिस कारण आवाज तक सुनायी नहीं पड़ी थी. जब पकड़ा गया आरोपी पुलिस को देखा तो वह भागने लगा, जिसके बाद भीड़ ने उसको पकड़ लिया और कट्टा सड़क पर गिर गया. इसके बाद उसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस उससे कई और राज उगलवाने का प्रयास कर रही है.