आदित्यपुर बन्तानगर काली मंदिर में वृक्षारोपण का किया गया कार्यक्रम

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली, बीएसएनल (स्वर्गीय कवि नगीना पांडे द्वारा स्थापित-1993) का एक बैठक महाबली हनुमान मंदिर, रोड नंबर 7 में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 19.07.21 दिन-सोमवार को बन्तानगर काली मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम, समय प्रातः 10:00 बजे, आयोजित किया गया।

Advertisements
Advertisements

जिसमें मुख्य रुप से- श्री पी0 सी0 पात्रों, श्री सुरेंद्र ठाकुर (सचिव, विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल, आदित्यपुर) श्री ओम प्रकाश जी (अध्यक्ष, जन कल्याण मोर्चा) श्री लक्ष्मण शर्मा (सचिव विश्वकर्मा समाज, सरायकेला खरसावां), श्री देव प्रकाश देवता एवं जगनू गुप्ता , श्री संदीप साहू (वार्ड पार्षद ) एवं श्री रामानंद प्रसाद उपस्थित थे।

मंडल के सभी सदस्य गण जिसमे- श्री रामनाथ राम उर्फ “निराला”, श्री योगेंद्र शर्मा, श्री अशोक शर्मा, श्री चंदन शर्मा, रामानंद पासवान, श्री अर्जुन भगत, श्री घनश्याम झा, श्री दुर्गा तिवारी, श्री जय प्रकाश सिंह, श्री अशोक अग्रवाल, श्री पंकज पांडे, श्री गोरखनाथ चौबे, श्री जगन्नाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह तोमर, श्री सुरेंद्र नाथ चौबे, श्री नंदकिशोर इत्यादि उपस्थित थे। साथ ही आपको बता दे सम्बंधित कार्यक्रम साप्ताहिक रूप से रायडीह बस्ती,लंका टोला,छठ घाट एवं बाबा आश्रम में प्रायोजित होगा।

See also  नेताजी सुभाष लॉ इंस्टीट्यूट में डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर सेमिनार का आयोजन, सोशल जस्टिस और कॉन्स्टिट्यूशन वैल्यूज पर हुई चर्चा...

You may have missed