भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में हत्या, 3 दिन पहले जान बचने पर किया था ट्वीट

Advertisements
Advertisements

अफगानिस्तान (एजेंसी) : भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हो गई है. दानिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे. कुछ दिनों से वह कंधार में मौजूदा स्थिति को कवर कर रहे थे. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को दानिश तालिबान के लड़ाकों और अफगान आर्मी के बीच जंग को कवर कर रहे थे. इसी दौरान उनकी हत्या हुई है. दानिश भारत में रॉयटर्स पिक्चर्स टीम के प्रमुख भी थे. अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममूदे ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. हत्या किसने की और इसकी वजह क्या थी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है.

Advertisements
Advertisements

अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्सेस जब एक रेस्क्यू मिशन पर थी, तब दानिश उनके साथ मौजूद थे. दानिश ने अपने ट्विटर हैंडल पर 13 जुलाई को एक पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि वे पूरे अफगानिस्तान कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही अफगान स्पेशल फोर्सेस के साथ हैं. उन्होंने लिखा था- ‘मैं एक मिशन पर इन युवाओं के साथ हूं. आज कंधार में ये फोर्सेस रेस्क्यू मिशन पर थीं. इससे पहले ये लोग पूरी रात एक कॉम्बैट मिशन पर थे.

You may have missed