स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता है तिलौथू की गलियां
तिलौथू /रोहतास (संवाददाता ):-तिलौथूदिन पर दिन तिलौथू में लोगों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है। दुकान, शॉपिंग मॉल एवं सब्जी मंडी का आकार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा लोग तिलौथु में व्यापार करने एवं खरीद बिक्री करने आते हैं। जिसके चलते प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। कही भी स्वक्ष सार्वजनिक शौचालय नही है। पीने का पानी भी लोग खरीद कर पीते हैं। नाश्ता भोजन कर लोग कचरा रोड पर ही छोड़ भाग जाते हैं। इसके चलते हैं यत्र तत्र कागज, पत्तल, थर्माकोल का प्लेट, बोतल, सब्जी का कतरन, फल वाले का कचड़ा, होटल से निकलने वाला गंदा पानी सब रोड पर ही लोग फेक कर चलते बनते हैं। जिसके चलते प्रदूषण बढ़ती जा रही है। तिलौथू लायंस क्लब के द्वारा प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया जाता है। जो प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सफाई की जाती है। परंतु जैसे ही तिलौथू के दुकानदार दुकान खोलकर, दुकान की सफाई करते हैं तो सारा कचरा पुनः उसी गली में छोड़ देते हैं। जन नल योजना का पानी अनवरत बहता रहता है। जिसका दुरुपयोग हो रहा है। भवन निर्माण के बाद का बचा मलवा वही छोड़ देते हैं जो धूल या कीचड़ बन कर बिखरते रहता है। सामाजिक कार्यकर्ता सत्यानंद कुमार ने बहुत बार सफाई अभियान चला कर दुकानदारों व आम जनता को जागरूक किया। पर सभी पुनः सो जाते हैं यह सोच कर की कोई तो सफाई करने आएगा ही।