समाज कल्याण विभाग एवं आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा , सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत ससमय लाभार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें , कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु संचालित किए जा रहे टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता देते हुए अत्यधिक लोगों को कोई टीका से अच्छादित कराएं- उपायुक्त

Advertisements
Advertisements

सरायकेला :- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त महोदय के द्वारा बारी-बारी से सभी योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा किया गया। उपायुक्त महोदय ने विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को समय लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

बैठक में उपायुक्त महोदय के द्वारा सर्वप्रथम आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा कर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया-

▪️ NFSA, PMGKY अंतर्गत जून माह के शेष बचे राशन वितरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें।

▪️ सभी एमओ, डीलर एवं विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के तहत स्वास्थ्य में लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

▪️ जीआईएस मैपिंग एवं आधार सीडिंग के लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर सूचित करें।

▪️ पूर्व के सभी मृत कार्डधारी एवं राशन योजना से सम्बंधित अन्य लंबित मामलों को नियमानुसार जल्द से जल्द निष्पादित करना सुनिश्चित करें

▪️ सभी एमओ क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण क्रम में
राशन वितरण किए जा रहे डीलरों के पास औचक निरीक्षण करें।

▪️ डीएसओ द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट के अनुसार डीलर द्वारा किए जा रहे कार्य का आकलन करना सुनिश्चित करें।

▪️ सभी एमओ क्षेत्र अंतर्गत कोविड टीका से वंचित राशन डीलरों को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में टिकट लेने हेतु प्रेरित करें।

▪️ सभी एमओ राशन डीलर से क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजना क़े तहत कार्डधारियों की सूची एवं कार्डधारी समेत उनके परिवार में कितने लोगो ने कोविड टीका लिया है की सूची मगवाए।

See also  आरआईटी : घर में चल रही थी छठ की तैयारी, करंट लगने से मार्ग संख्या 7 निवासी मनोज की मौत

▪️राशन डीलरों के अनुकंपा आधारित लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करें।

▪️ दाल भात केंद्रों पर दैनिक लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराएं।

▪️ सभी एमओ दाल भक्त केंद्रों का औचक निरीक्षण करें।

▪️ डोर स्टेप डिलीवरी के संबंधित वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करें।

इस दौरान उपायुक्त महोदय के के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला -सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार के द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति में आ रहे समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया। उनके द्वारा सभी एमओ एवं संबंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाए जैसे- मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मातृत्व वंदना योजना एवं आंगनबाड़ी केंद्रों अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निम्लिखित निदेश दिए-

▪️JSLPS, DPM टेक होम राशन के तहत वितरण किए जाने वाले कार्य सीडीपीओ मॉनिटरिंग में हो यह सुनिश्चित करें।

▪️ टेक होम राशन के तहत प्राप्त मई माह हेतु आवंटित राशन क़े वितरण कार्य को मई के पहले सप्ताह तक प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे।

▪️ सरकार द्वारा छात्राओं, बच्चों एवं धात्री माताओं के लिए संचालित किए जा रहे योजनाओं के तहत अभूको को ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

▪️ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रोथ चार्ट एवं रजिस्ट्रेशन मेंटेनेंस कराना सुनिश्चित करें।

▪️ 6 माह से 6 वर्ष तक के ऐसे कुपोषित बच्चे जिनके वजन एवं स्वास्थ्य में सुधार की अति आवश्यकता हो को चिन्हित कर एनटीसी में शिफ्ट कराएं।

See also  सीएम रहते रघुवर हार गए थे चुनाव, क्या उनकी बहू को लोग हाथों-हाथ लेंगे

▪️ सभी सीडीपीओ एवं तेजस्विनी की टीम क्षेत्र अंतर्गत परिवार हिंद बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों की सूची विभाग को उपलब्ध कराएं जिससे ऐसे बच्चों को विभिन्न योजनाओं एवं स्पॉन्सरशिप के तहत ससमय लाभान्वित किया जा सके।

▪️ ऐसे आंगनवाड़ी सेविका, सहिया सहायिका जिनके द्वारा कोरोना का पहला टीका लिया गया है परंतु किसी कारणवश दूसरा टीका अब तक नहीं लिया गया है उन्हें प्रेरित कर दूसरा टीका से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें।

▪️ सभी सीडीपीओ क्षेत्र में 18 या उससे अधिक उम्र के महिलाओं/छात्राओं को कोविड टीका के प्रति जागरूक करते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आ टीका लेने हेतु प्रेरित करें।

बैठक में उपायुक्त महोदय के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी सभी सीडीपीओ सभी एमओआईसी, एसएमपियो श्री नंदन उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।