श्री कृष्ण भजन मंडली ने आरती कर मनाया लालू यादव का जन्मदिन

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-श्री कृष्ण मंडली ने कृष्ण भगवान की आरती कर सामाजिक न्याय के पुरोधा श्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन दिन मनाया।भगवान कृष्ण की आराधना कर लालू जी के स्वस्थ और लंबी आयु की कामना की।हासिये पे रहे दलित,सोसित ,गरीब ,पिछड़ा अकलियतों के लिए लालू जी ने हमेशा संघर्ष किया ।देश के कानून में लोगो के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लालू जी हमेशा प्रयाश करते रहें यही कामना की गई।। इस अवसर पर लड्डू का भोग लगाया गया,और लड्डू और प्रसाद का वितरण किया गया।।इस अवसर पर मंडली के बैजू यादव ,संतोष सिंह,मुंशी जी,विकाश यादव,सागर यादव,राजेश यादव,संजय यादव,सहित सभी मंडली परिवार उपस्तिथ रहा।
Advertisements

Advertisements
