जमशेदपुर सदर- टीकाकरण जागरूकता अभियान को लेकर माननीय विधायक जुगसलाई ने देवघर पंचायत में ग्राम प्रधानों के साथ किया बैठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रहे मौजूद

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण हेतु पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए टीका को लेकर फैली भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करने का प्रयास कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज माननीय विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी द्वारा देवघर पंचायत भवन में देवघर, पलासबनी, बाराबांकी, बेलाजुरी और दलदली के सभी ग्राम प्रधान के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों को टीकाकरण की आवश्यकता एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया । साथ ही आम-जनता में फैली भ्रांतियों एवं लोगों के वैक्सीन से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया और उनको अपने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को वैक्सीन लेने हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी मानगो हरीश मुंडा, मुखिया, राजस्व कर्मचारी, रोजग़ार सेवक आदि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में जियो द्वारा कार्यशाला का आयोजन

You may have missed