करगहर बाजार में किया गया आरटीपीसीआर एवं एंटिजन कोविड टेस्ट

Advertisements
Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-करगहर प्रखंड क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ पर गुरूवार को थाना पुल के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा लगातार आरटीपीसीआर एवं एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है। जिसमें बाजार मे आये लोगों का कोविड टेस्ट सैंपल लिया गया जिसमें सभी लोग निगेटिव पायें गये। लैब टेक्नीशियन सनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन कैम्प लगाकर करगहर थाना पुल के पास लोगों का आरटीपीसीआर एवं एंटिजन किया जायेगा ताकि कोरोना संक्रमण से निजात मिल सकें। वहीं करगहर बाजार मे कैम्प में इस जाँच के दौरान फार्मासिस्ट शिशुपाल सिन्हा ने कहा कि बाजार में आ रहे सभी महिलाओं एवं पुरुषों का जाँच किया गया जिसमें 100 आरटीपीसीआर एवं 175 लोगों का एंटिजन टेस्ट सैंपल लिया गया जिसमें सभी लोग निगेटिव पायें गये। उन्होंने कहा कि लोग दो गज दूरी के नियमों का पालन करते हुए मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे ताकि कोरोना के प्रभाव कम हो सकें।

Advertisements
Advertisements

You may have missed