जूम एप्प के माध्यम से “चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो” अभियान के तहत जिला स्तरीय उन्मुख कार्यक्रम आयोजित किया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 31 मई 2021 दिन सोमवार को जिला समन्वयक SBMG (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) एवं यूनिसेफ सहयोगी संस्था के जिला समन्वयक के अध्यक्षता में जूम एप्प के माध्यम से “चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो” अभियान के तहत जिला स्तरीय उन्मुख कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जिला समन्वयक SBMG श्री श्याम प्रमाणिक ने महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा स्वच्छता एवं महामारी से सम्बंधित जानकरी साझा करने एवं अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने हेतु सभी पाँच विभाग – पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में यह जागरूकता कार्यकम आगे भी किया जायेगा । उन्होंने बताया की कोरोना के प्रसार को देखते हुए ऑनलाइन के माध्यम से यह जागरूकता कार्यक्रम समुदायिक स्तर पर किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता एवं महावारी से संबंधित जानकारी देते हुए जागरूक किया जा सके।यूनिसेफ के सहयोगी संस्था लीडस के जिला समन्वयक श्री प्रकाश कुमार ने माहवारी के दौरान साफ-सफाई रख-रखाव के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की । उन्होंने कहा स्वच्छता हमें कई बीमारियों से बचाती है। खुद भी स्वच्छता का ख्याल रखें और अपने आसपास के लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करें।इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले के SBMG के सभी प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबिलाइजर , जल सहिया दीदी एवं एनएसएस के वालंटियर मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

 

See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, पर्यावरणीय स्थिरता की ओर एक कदम

You may have missed