लॉकडाउन के दौरान श्राद्ध कर्म में बार बालाओं के लगे ठुमके
करगहर /रोहतास (अजय कुमार सोनी)- इंट्रो – कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर सरकार ने लॉकडाउन लगाया है प्रशासन दिन-रात गाइलाइन पालन कराने में जुटा है इसी बीच रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में कानून और प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है खुलेआम नियमों को ताक पर रख श्राद्ध कर्म में बार बालाओं से डांस कराया जा रहा था।आयोजन में पहुंचे लोग बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंस का भी पालन नही किया गया। श्राद्ध कर्म में शामिल भीड़ भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रही थी।करगहर थाना क्षेत्र में चौबे के बहुआरा गांव में श्राद्ध कर्म में कोरोना गाइडलाइन के मानक से लोगों की संख्या ज्यादा थी जबकि इस तरह के कार्यक्रम पर पुरी तरह से प्रतिबंध है लेकिन चौबे के बहुआरा में गांव एवं आसपास के लोग के मनोरंजन की पूरी व्यवस्था थी डीजे पर नर्तकियां ठुमके लगा रहीं थीं।श्राद्ध कर्म के दौरान बार बालाओं के डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि आयोजन की अनुमति किसने दी। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी प्रकार के जमावड़े पर रोक है।