यास सायक्लोन को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन ने किया लोगो को घरों में रहने की अपील , असुविधा होने पर दे प्रशासन को सुचना , जानें कैसे कर सकते है प्रशासन को सूचित …
सरायकेला :- जिले में सायक्लोन के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा सुचना जारी कर लोगो को अलर्ट रहने कहा गया है . जिला प्रशासन ने कहा है कि प्राप्त सूचनाओं के अनुसार साइक्लोन “यास” का प्रभाव सरायकेला जिले में ज्यादा रह सकता है। अतः अनुरोध है कि कल और परसों अपने अपने घरों में रहें। अति आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें। चक्रवात संबंधी सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। इस दौरान यदि किसी को भोजन अथवा दवा इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है या कोई भी अन्य असुविधा होती है तो कृपया सरायकेला-खरसावां पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 9798302485/9798302486 अथवा डायल 100 पर सम्पर्क करें। सरायकेला-खरसावां पुलिस आपकी सेवा में सदैव प्रयत्नशील है।