Advertisements
Advertisements

कोचस/रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड के सरेया पंचायत के फूली गांव में गुरुवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे संध्या में झमाझम बारिश और हवा के बीच बारिश से बचने के लिए, बेचन साह और राजेश साह झोपड़ी का सहारा ले लिए लेकिन तेज आंधी और बारिश की वजह से झोपड़ी के ही ठीक 11,000 विद्युत सप्लाई का पोल सटा हुआ था। जैसे ही बारिश और हवा बंद हुई तो वह दोनों लोग निकलकर बधार के तरफ जा रहे थे, तो बेचन शाह ने जैसे ही पोल को छुआ तो पोल में पूरी तरह से करंट आ गई थी। करंट इतनी तेज थी कि बेचन शाह के बचाने के क्रम में राजेश शाह भी बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में दोनों को कोचस के पीएचसी में ले जाया जा रहा था। जाने के क्रम में बेचन शाह ने दम तोड़ दिया। बेचन साह की उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है मृतक रामअवतार साह का पुत्र है जो फूली का रहने वाला है। झुलसा हुआ व्यक्ति राजेश शाह गोपाल साह का पुत्र बताया जा रहा है

Advertisements
Advertisements

You may have missed