बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मवेशी को करंट लगने से हुई मौत
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- प्रखंड क्षेत्र के सरोठ गांव के बधार में चरने गई मवेशी को बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से करंट लगने से मवेशी की मौत हो गई। भैंस शाम को चलने के लिए बधार में निकली हुई थी तभी खेत में लगे एलटी पोल में चरते हुए जा सटी और करंट लग गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वही बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जब किसी इंसान की करंट लगने से मौत होगी तब जाकर बिजली विभाग सक्रिय होगा। वहां के ग्रामीणों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में लगे पोल में अधिकांश जगहों पर लाइन का करंट आता है फिर भी बिजली विभाग केमिस्ट्री एवं पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए है। पशुपालक सुगन सिंह ने बताया कि हो रही लापरवाही का कारण का सूचना अंचलाधिकारी, थाना, तथा बिजली विभाग को आवेदन के माध्यम से हम लोग देने जा रहे है।