बिक्रमगंज में नगर परिषद ने 147 लोगों को कराया भोजन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह ):- आपदा प्रबंधन द्वारा मुहैया कराए गए संसाधन से नगर परिषद बिक्रमगंज ने सोमवार की दोपहर व संध्या में कुल 147 लोगों को भोजन कराया । कोविड – 19 महामारी पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से लगाए गए लॉकडाउन में भोजन की संकट झेल रहे लोगो को मुफ्त में सामुदायिक रसोई चालू की गई है। जिसमे मजदूर, रिक्शा चालकों, भिक्षुकों , राहगीरों एवं अस्पताल में जरूरत मन्द लोगो को मुफ्त में नगरपरिषद ने दोपहर-रात्रि में (भोजन का समय पर ) उपलब्ध करा रहा है। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के तहत बिक्रमगंज अनुमण्डल के सभी अंचलों, नगर परिषद, नगर पंचायतों में सामुदायिक रसोई बनाए जा रहे है। सोमवार को नगरपरिषद बिक्रमगंज के प्रधान लिपिक विजय कुमार, कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार, कनीय अभियंता श्री वंश सिंह, तहसीलदार केदार गुप्ता की देखरेख में 147 ब्यक्तियों को भोजन का पैकेट दिया गया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed

WhatsApp us