युवा पत्रकार पंखुड़ी सिंह का कोरोना से निधन

Advertisements
Advertisements

हजारीबाग :- हजारीबाग की युवा होनहार पत्रकार पंखुड़ी सिंह का निधन हो गया. वह कोविड संक्रमित थी और पिछले 10 दिनों से उनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा था. पंखुड़ी इन दिनों दिल्ली में पत्रकारिता कर रही थीं. लॉकडाउन के कुछ समय पहले वह हजारीबाग लौटी थीं. ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा था. चेस्ट इनफेक्शन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं एचएमसीएच के डायरेक्टर को उनके समुचित इलाज का निर्देश दिया था. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. उन्होंने आज सुबह 4:30 बजे अंतिम सांस ली. पंखुड़ी ने मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद कुछ वर्षों तक हजारीबाग में पत्रकारिता की और इसके बाद दिल्ली चली गई थीं. उनके निधन पर पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. बता दें कि झारखंड में कोरोना ने अब तक 23 पत्रकारों की जान ले ली है. पत्रकार संगठनों और राज्य के कई राजनीतिक दलों ने सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर का दर्जा देने की मांग की है. लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सुध नही लिया गया है .

Advertisements
Advertisements
See also  रेलवे अस्पतालों में डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया शुरू, 7 मई को होगा साक्षात्कार...

You may have missed