सम्पूर्ण लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर दूसरे दिन भी अधिकारी उतरे सड़कों पर अधिकारियों ने अगले आदेश तक के लिए 6 दुकानों को किया सील

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास  (राजू रंजन दुबे):- बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा -निर्देशानुसार काराकाट पुलिस -प्रशासन के द्वारा विभिन्न बाजारों में गोडारी ,जयश्री, चिकसिल, काराकाट , मुंजी इत्यादि जगहों पर सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर दूसरे दिन भी सख्ती के साथ अधिकारियों द्वारा पालन कराया गया । जानकारी देते हुए काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि लॉक डाउन नियमों का कर रहे उल्लंघन करने के मामलें में अधिकारियों ने सख्ती के साथ अगले आदेश तक के लिए गोडारी मे एक कपड़ा दुकान एवं रेडीमेट दुकान , चिकसिल बाजार पर सोनारी एवं बर्तन दुकान , मुंजी में किराना दुकान एवं काराकाट में भी एक दुकान यानी कुल मिलाकर 6 दुकानों को सील कर दिया गया है । साथ ही अधिकारियों के द्वारा सख्त रूप से निर्देश देते हुए कहा गया कि कोई भी ब्यक्ति लॉक डाउन के खिलाफ दुकानों को निर्धारित समयों के बाद अगर दुकान को खोले हुए पकड़ा गया तो संबंधित दुकानों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा । और साथ ही सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । मौके पर काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ रवि राज , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , एसआई रवि शंकर पांडेय , अनिल कुमार , शिक्षक अनिल कुमार पासवान , संजय कुमार, प्रेरक श्याम बिहारी एवं बाइक से गस्ती करते हुए पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed