माहे रमजान मे 8 साल के मासूम ने रखा रोजा
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-कोविड -19 के बींच चांद दिखने के सांथ हीं पवित्र रमजान का महीना 14 अप्रैल को शुरु हुआ. पुरे तीस दिनो तक चलने वाले रमजान मे मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं।वहीं एक आठ वर्षिय मासुम ने भी रोजा रखने का निर्णय लिया व 22दिनो का रोजा पुरा कर लिया है।रोजा के दौरान होने वाले नमाज मे भी शामिल होकर नमाज अदा कर रहा है।जिससे परिवार के लोग काफी खुश हैं।हालांकि कोरोना को लेकर घरों मे हीं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज पढ़ा जा रहा है। बिक्रमगंज थाना के जमोढी निवासी मो.अखलाक का 8 वर्षिय बेटा इमरान अंसारी लगातार दुसरे साल रोजा रख रहा है।जो फिलहाल प्रखंड के मलियाबाग सेमरी मे अपने परिवार के सांथ रह रहा है।कक्षा 2 मे पढ़ने वाला इमरान दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को नियत समय पर विधिवत परिजनो के साथ मिलकर रोजा खोल रहा है।इमरान से पुछने पर बताया कि उसे रोजा रखना अच्छा लगता है.रोजा रखने की प्रेरणा उसे परिवार से मिली।वह़ी इमरान ने सभी लोगों से घर मे हींं रोजा रखने,खोलने व नमाज पढने का अपील किया। मस्जिद के इमाम ने भी घर मे ही नमाज अदा करने की अपील किया है।