कोविड -19 गाईड लाइन का पालन नहीं किये जाने वाले पांच दुकान सील,बिक्रमगंज में दुकानों का जांच करते अधिकारी
बिक्रमगंज /रोहतास ( राजू रंजन दुबे ):-प्रशासन के द्वारा कोविड -19 के जारी गाईड लाइन का पालन नहीं किये जाने पर शहर के पांच दुकानों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है । नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शहर के कई दुकानों का निरीक्षण किया गया । जिसमें शहर के बहुरानी साड़ी सेंटर और राजनंदनी ज्वेलर्स के संचालक सहित अन्य तीन दुकानों के संचालकों द्वारा जारी आवश्यक निर्देश का अनुपालन नहीं करते पाया गया । जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों दुकानों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया । इसके साथ ही पांचों दुकानदारों को हिदायत दी गई कि भविष्य में जारी गाईड लाईन का अनुपालन नहीं किये जाने पर उनकी लाईसेंस रद्द करने की अनुशंसा किया जाएगा । गौरतलब हो कि एसडीएम बिक्रमंगज विजयंत कुमार ने व्यवसायियों के साथ बैठक कर अल्टरनेटिव दुकाने खोलने और दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सेनेटाईजर, मास्क आदि उपलब्ध रखने, जो ग्राहक बिना मास्क के दुकान में आता है तो उसे शीघ्र ही दुकान से बाहर किये जाने सहित कई गाईड लाईन जारी किये गए थे। शुक्रवार को शहर के कई दुकानों का निरीक्षण किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह जांच निरंतर जारी रहेगा। जो भी दुकानदार कोविड-19 के गाईड लाइन का अनुपालन नहीं करते पाये जाएंगे उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी । निरीक्षण दल में बीडीओ अजय कुमार, सीओ आलोंक चंद भी शामिल थे ।