देश की सुरक्षा में अपनी जिन्दगी लगाने वाले सैनिक, आज अपने ही घर की रक्षा करने में असमर्थ है

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : देश की सुरक्षा में अपनी जिंदगी के अमू्ल्य 17 साल बिता देनेवाला पूर्व सैनिक आज अपने ही घर की रक्षा करने में असमर्थ है. दबंगों ने उनके घर की चहारदीवारी को तोड़ दिया है और मारपीट पर भी उतारू हैं. यह मामला झारखंड के साहेबगंज जिला स्थित महादेवगंज के श्री राम चौकी बाजार गांव की है. यह भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त अमित कुमार तोडी का पैतृक गांव है. वह इसी वर्ष 31 जनवरी को थल सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं. सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने पैतृक गांव आये, उसके कुछ ही दिन बाद स्थानीय दबंगों के द्वारा उनकी चहारदीवारी को तोड़ कर लगातार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए अमित कुमार तोडी को डीआईजी से गुहार लगानी पड़ी. उसके बाद वे गत 2 अप्रैल को आमरण अनशन पर बैठे, तो दबंगों द्वारा 4 अप्रैल को उनके साथ मारपीट की गयी. विभिन्न समाचार पत्रों में संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व सैनिक सेवा परिषद को मामले की जानकारी हुई. इस घटना से पूरे झारखंड में पूर्व सैनिकों में असंतोष है. वहीं घटना के विरोध में परिषद की जमशेदपुर शाखा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. यहां परिषद की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा गया. इसके माध्यम से मामले की जांच करा कर पूर्व

Advertisements
Advertisements
See also  लालबाबा फाउंड्री प्रकरण में बस्ती के लोग खट-खटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

You may have missed