बिक्रमगंज उप कारागार में एक कैदी की संदिग्ध रूप से मौत , तीन अन्य कैदियों की भी बिगड़ी हालत
बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज अनुमंडल के करीयवा बाल स्थित कैदी उपकारागृह में 18 वर्षीय कैदी बिट्टू कुमार उर्फ शशिकांत की शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे जेल कारागार में मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुमंडल क्षेत्र के राजपुर प्रखंड के बघेला थाना अंतर्गत धावां गांव का रहने वाला 18 वर्षीय निवासी बिटू कुमार उर्फ शशिकांत को एक चोरी मामलें में पुलिस ने गिरफ्तार कर सत्र 2021 के फरवरी माह में अनुमंडल के उपकारागृह जेल भेज दिया था । जिसमें मृतक कैदी बिटू अन्य कैदियों के साथ अपने वार्ड गृह में रहकर सजा काट रहा था । लेकिन किसे पता कि 26 मार्च की सुबह उसके लिए मौत का पैगाम लेकर आयेगी। कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला । जिसकी सुबह करीब सात बजे अचानक तबीयत खराब होने के उपरांत उस कैदी की मौत हो जाती है। लेकिन सबसे सोचने वाली बात यह है कि कैदी को मौत के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज भेजा गया । जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । जबकि तीन अन्य अलग – अलग कैदियों की भी तबीयत खराब की सूचना उसके परिजनों द्वारा बताई गई है। वही इस घटना मामलें में मृतक के परिजनों ने बताया कि हमारे कैदी की संदिग्ध रूप से मौत जेल उपाधीक्षक की लापरवाही के कारण हुई है। यदि तबियत खराब उपरांत उसकी तत्काल उपचार करायी गयी होती तो उसकी मौत नही होती। जबकि इस मामलें में जेल उपाधीक्षक किरण निधि ने बताया कि बन्दी कैदी हर दिन की भांति 26 मार्च को भी सुबह उठकर नित्य क्रिया किया । उसके उपरांत अपने बन्दी गृह में बैठा था। जो कुछ समय बाद उसने अपनी पेट दर्द की शिकायत जेलर से बतायी। जिसके बाद उसकी प्राथमिकी उपचार कराकर अनुमंडलीय अस्पताल भेज गया। जहां उसको डॉक्टर द्वारा मृत बताया गया । जिसके बाद उसके मृतक शरीर को अंत्यपरीक्षण हेतु जिला सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया । दूसरी तरफ इस मौत मामलें की जांच की जा रही है ।