प्राणिक हीलिंग संस्था के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
जमशेदपुर :- प्राणिक हीलिंग संस्था द्वारा मास्टर चो कोक सुई के 14 वें महा समाधि दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रेड क्रॉस भवन में प्राणिक हीलिंग संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, प्राणिक हीलिंग मास्टर चौ कोक सुई के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिससे निरोग रहने क्षमता शरीर में विकसित की जाती है, इसी के तहत फूड फॉर हंगरी अभियान से जुड़े सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों तक निशुल्क रक्त पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, मास्टर चो कोक सुई महासमाधि दिवस के उपलक्ष पर मानवता संदेश को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से आभा ठाकुर ,रवीना कुमार ,तेजपाल समेत अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।