निवेदिता सिंह को बिहार विधान परिषद् सदस्य बनाए जाना कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक कदम : डॉo मनीष
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिहार के महामहिम राज्यपाल के द्वारा जिन 12 विधान परिषद के सदस्यों का मनोनयन किया गया । उसमें रोहतास जिला के सासाराम गौरक्षणी में रहने वाली भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह का भी चयन बिहार पार्षद के रूप में किया गया है । जैसे ही इनके मनोनयन की खबर काराकाट विधानसभा में फैली वैसे ही भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री प्रोo डॉo मनीष रंजन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खुशी का इजहार करते हुए यह कहा कि भाजपा ही मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं का हित सर्वोपरि होता है । यह आज के विधान परिषद सदस्य के मनोनयन से स्पष्ट हो चुका है । डॉ रंजन ने यह भी बताया कि निवेदिता सिंह एक ईमानदार, कर्मठ एवं लगनशील भाजपा की कार्यकर्ता रही हैं । उन्होंने पार्टी के हित को हमेशा अपने परिवार से भी अधिक प्राथमिकता दी है ।आज उन्हीं की मेहनत का यह परिणाम है कि रोहतास जिला में लाखों कार्यकर्ता इन के सानिध्य में पार्टी से जुड़े हैं । इनके जीवन में हमेशा सुख-दुख ने इनकी परीक्षा ली है, परंतु निवेदिता सिंह ने कभी पार्टी के हित के साथ कोई समझौता नहीं किया । जीवन के अनमोल पल को त्याग करके भी पार्टी के झंडे को हमेशा ऊंचा रखा । निवेदिता सिंह को बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाए जाने पर काराकाट विधानसभा के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल , बिहार सरकार एवं संगठन महामंत्री नागेंद्र जी को तहे दिल से बधाई दी है । बधाई देने वालों में काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज , काराकाट विधानसभा प्रभारी डॉ विकास सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह ,राजेश्वर सिंह, वीरेंद्र चौधरी ,लाल बिहारी सिंह,ललन चौरसिया, नंदा पांडे, अनिल पांडे, अजीत सिंह, रामाशंकर सिंह ,सुनील सिंह, मंगलानंद पाठक ,अखिलेश पांडेय , घनश्याम सिंह, वीर बहादुर सिंह ,उमाशंकर सिंह, शिव कुमार सिंह ,ज्ञान प्रकाश सिन्हा ,ब्रजकिशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, अनिल सिंह, दिनेश कुमार, अजय यादव, अजय कुमार मिश्रा, रोहित तिवारी, मंटू चौधरी आदि लोग उपस्थित थे ।