प्राचार्यो की बैठक आयोजित
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- श्री मौनी बाबा यमुना दास लख – राजो देवी महिला कॉलेज बिक्रमगंज में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य एसोसिएशन की बैठक डॉ वीरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई । श्री मौनी बाबा यमुना दास लखराजो देवी महिला महाविद्यालय परिवार की तरफ से सभी आगत प्रधानाचार्य एवं सचिवगणों का स्वागत डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा किया गया । स्वागत के क्रम में उन्होंने संघ से आग्रह किया कि हमें समय-समय पर चारों जिला के विभिन्न महाविद्यालयों में बैठक के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिए । इस बैठक के माध्यम से निम्न निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय में गुणात्मक शिक्षा विकसित किया जाए , नए मानक के अनुसार महाविद्यालय में पठन-पाठन शुरू किया जाय । कोरोना काल के उपरांत छात्र – छात्राओं हेतु आवश्यक सुविधा विकसित किया जाय ।नई शिक्षा नीति के अनुसार महाविद्यालय की व्यवस्था की जाय , महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल के साथ खेलकूद एवं राष्ट्रीय भावना विकसित किया जाए ।उक्त मौके पर राधा समता कॉलेज तिलौथू के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, राम किशोर सिंह कॉलेज डालमियानगर के सचिव ललन सिंह, के0 एन0 एस0 कॉलेज बक्सर के सचिव राम अवतार सिंह, प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ रामेश्वर प्रसाद, विनोद शंकर पांडे जनसहकारी कॉलेज बराप गणहनी के नरेंद्र पांडे, पंकज कुमार, पनवारी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील यादव कॉलेज इन्द्रहिया के प्रधानाचार्य प्रो0 सुनील यादव सहित भोजपुर, रोहतास, कैमूर एवं बक्सर के कई प्रधानाचार्य एवं सचिव मौजूद थे ।