Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलायी जा रही सात निश्चय योजना के अंतर्गत नलजल योजना , मुख्यमंत्री पक्की नली योजना सहित अन्य योजनाओं पर पंचायती राज पदाधिकारी , पंचायत सचिव ,जेई एवं लेखापाल के साथ समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में बीडीओ ने पंचायत के सचिव ,जेई एवं लेखापाल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी अभी तक अधूरा कार्य पड़ा हुआ है । यथाशीघ्र अविलंब पूरा करवाएं एवं जहां कार्य पूर्ण हो गया है । उसका एमबी बुक पूरा करवाना सुनिश्चित करें । मुख्यमंत्री पेयजल योजना को प्राथमिकता के साथ कार्य मे तेजी लाए । ताकि सभी को नल का जल मिल सके । मौके पर बीपीआरओ सौरभ कुमार , जेई मनीष राज ,उपेंद्र कुमार गुप्ता ,सोनू कुमार पाल , नरगीश परवीन , पंचायत सचिव परशुराम चंद्र , बलिराम सिंह ,कृष्णा प्रसाद ,लेखापाल विनीता प्रीतम ,शिल्पा कुमारी ,संजय कुमार , कार्यपालक सहायक राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed