एसपी ने किया डेहरी मुफस्सिल थाना का उद्घाटन, मुख्यधारा से जुड़ेगा बिस गांव

Advertisements
Advertisements
Advertisements

डेहरी/ रोहतास (संवाददाता ):– एसपी आशीष भारती ने सोमवार को डेहरी मुफस्सिल थाना का उद्घाटन किया। उद्घाटन के क्रम में उन्होंने बताया कि डेहरी मुफस्सिल थाना पूर्व से ही अधिसूचित किया गया था।परंतु क्रियाशील नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि इस थाना को क्रियाशील होने से लगभग 20 गांव को मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस थाना क्षेत्र के उत्तर पश्चिम में सासाराम मुफस्सिल थाना, दक्षिण में तिलौथू, पूरब में इंद्रपुरी ओपी का क्षेत्र है। लगभग 20 गांव को मुख्यधारा से जोड़ने वाले इस थाना क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल लगभग 10478.80 एकड़ है। एसपी आशीष भारती ने डेहरी मुफस्सिल थाना क्रियाशील होने से लोगों के बीच सुविधाएं बढ़ेगी।कहा कि पहले यह क्षेत्र डेहरी नगर थाना के अंतर्गत आता था। डेहरी नगर थाना का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण कानूनी कार्यवाही व अन्य कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इस थाना के क्रियाशील होने से यह सभी कार्य काफी आसान हो जाएगा तथा आम जनमानस को सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही अपराध नियंत्रण, त्वरित अनुसंधान, पूर्ण शराबबंदी, यातायात संधारण, विधि व्यवस्था संधारण इत्यादि में भी काफी सहूलियत होगी।

Advertisements
Advertisements

You may have missed