आग लगने से हजारों की पुआल जल कर राख

Advertisements

Advertisements

नोखा / रोहतास (अमित कुमार) :- नोखा नगर पंचायत के वार्ड नं 15 में आग लगने से हजारों की पुआल जल कर राख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार रीता कुअर की खलिहान में रखे चार बीघे की पुआल बीती रात अचानक आग लग गई जिसे ग्रामीणों द्वारा देखने के बाद तुरंत।नोखा थाना में सूचना देने के बाद तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया गया ।थोड़ी ही देर मे अग्निशामक दस्ते की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई जिसमें आग पर काबू पाया गया। तबतक काफी पुआल जल गई थी ।आग कैसे लगी उप मुख्य पार्षद राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इसका कारण किसी को पाता नहीं लगा।
Advertisements

Advertisements

