मां सरस्वती की मूर्ति का हुआ विसर्जन , प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह प्रतिमा रख कर की गई थी पूजा-अर्चना
चेनारी (अभिषेक कुमार गोलू) :- प्रखंड क्षेत्र के पिया कला गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा मंगलवार को पूजा स्थल पर रखी गई थी। जिसका विसर्जन बुधवार को सभी लोगों ने मिलकर बहुत ही धूम धाम से किया । मूर्ति विसर्जन से पहले मां सरस्वती के प्रतिमा का पूजा अर्चना किया गया । साथ ही साथ लोगों ने पूजा स्थल पर हवन भी किया । माता की प्रतिमा को लोगों ने गांव में रथ यात्रा भी कराया। रथ यात्रा के समय गांव के सभी घर में मां सरस्वती का प्रसाद वितरण किया गया । बता दें कि रथ यात्रा के समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। विसर्जन के समय मां सरस्वती की जय कारी गूंजती रही । लोगों में काफी खुशी देखी गई। बता दें कि सभी लोगों ने मिलकर कुदरा नदी जो कि पिया कला और टेकारी गांव के बीच से होते हुए गई है, उसी नदी में शांति पूर्वक मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मौके पर मौजूद दिनेश कुमार सिंह, सोनू सिंह, शशी सिंह, वीर बहादुर सिंह, मितरंजन सिंह ,धीरज कुमार सिंह ,बिट्टू सिंह, भोलू सिंह, ओमकार सिंह, पीपुल , दीपू , मिठू ,पवन, सीपू, बादल सिंह,पवन, राजा ,सिकंदर पाल ,भुवन, भोलू पासवान ,राहुल पासवान इत्यादि अनेकों लोग मां सरस्वती के विसर्जन में उपस्थित रहें।