बंद मकान को बनाया निशाना: परसुडीह थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, चोर ले उड़े गहने, नकदी और टीवी



जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित बारीगोड़ा जनता मार्केट रोड में एक बार फिर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार टाटा मोटर्स के कर्मचारी रंजय कुमार के मकान को निशाना बनाया गया, जहां किरायेदार राजू राय अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के सभी ताले तोड़ डाले और लाखों रुपये के गहनों, नगदी, 45 इंच के टीवी समेत कई कीमती सामान चुरा लिए।


सूचना के अनुसार, मकान मालिक राजन सिंह अपने परिवार के साथ टेल्को में रहते हैं और यह मकान राजू राय को किराये पर दिया गया था। घटना मंगलवार रात की है जब घर पूरी तरह बंद था। चोरों ने पूरी तैयारी के साथ मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश जारी है।
