JEE MAIN 2025 का रिजल्ट घोषित: 24 छात्रों ने पाया 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात घोषित कर दिया। इस बार परीक्षा दो सत्रों — जनवरी और अप्रैल — में आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 15,39,848 यूनिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया और 14,75,103 छात्रों ने परीक्षा दी।

Advertisements
Advertisements

एनटीए के अनुसार, 2,50,236 अभ्यर्थी JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाई हुए हैं। साथ ही अप्रैल सत्र की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपना संयुक्त स्कोर और परिणाम jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स

इस बार 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है, जिनमें राजस्थान से सर्वाधिक 7 टॉपर शामिल हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, इसमें कोटा कोचिंग हब की बड़ी भूमिका रही।

राजस्थान के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से तीन-तीन टॉपर्स हैं, जबकि दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से दो-दो, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से एक-एक छात्र ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया।

9 राज्यों से आए 100 पर्सेंटाइल स्कोरर

एनटीए द्वारा जारी स्टेट टॉपर्स की सूची में कुल 53 छात्रों को स्टेट टॉपर घोषित किया गया है, जिनमें से 24 को 100 पर्सेंटाइल स्कोर के चलते यह सम्मान मिला। ये 24 टॉपर्स 9 राज्यों से हैं। वहीं, 28 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश ऐसे भी रहे जहां से कोई स्टेट टॉपर नहीं मिला — जैसे बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु आदि। भारत के बाहर से परीक्षा देने वाला कोई भी छात्र स्टेट टॉपर नहीं बन पाया।

फीमेल टॉपर्स की भी दमदार मौजूदगी

100 पर्सेंटाइल पाने वालों में दो छात्राएं भी शामिल हैं — देवदत्ता माझी (पश्चिम बंगाल) और साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)।

See also  श्रीनाथ विश्वविद्यालय की शानदार पहल, ग्रामीण महिलाओं के बीच फ्री सैनिटरी पैड्स का वितरण...

कैटेगरी वाइज आंकड़ों की बात करें तो, जनरल कैटेगरी से 21, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी से 1-1 छात्र, और फीमेल कैटेगरी से 2 छात्राएं 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने में सफल रहीं।

यह परिणाम देशभर के इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए एक अहम पड़ाव साबित हुआ है, और अब नजरें JEE Advanced 2025 पर टिकी हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed