आदित्यपुर : सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ



Adityapur : बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के उद्देश्य से आज पूज्य संत आशारामजी बापू आश्रम द्वारा सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र की शुरुआत की गई. पूरे भारतवर्ष में 17,000 से अधिक बाल संस्कार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जो लाखों विद्यार्थियों में संस्कार एवं सांस्कृतिक मूल्यों का सिंचन कर रहे हैं. आज के आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया.
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में अध्ययन के प्रति एकाग्रता बढ़ाना, नैतिक मूल्यों का विकास करना, क्रोध पर नियंत्रण पाना तथा स्वस्थ वातावरण एवं एक स्वस्थ मस्तिष्क व शरीर की भावना को बढ़ावा देना था. विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्रों को आध्यात्मिक, भावनात्मक एवं सामाजिक मार्गदर्शन देना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें..यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ और श्री योग वेदांत सेवा समिति ने विद्यालय में इस साप्ताहिक आयोजन को निरंतर रूप से जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.


