एमजीएम के पीपला मोड़ पर सड़क किनारे से स्कूटी सवार युवती का शव बरामद, घाटशिला की थी रहने वाली



जमशेदपुर । एमजीएम के पीपला मोडड़ एनएच-33 मुख्य सड़क किनारे से पुलिस ने आज एक युवती का शव बरामद किया है. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और उसे अस्पताल लेकर गई थी. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैसे घटना को लेकर स्थानीय हलको में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है.


शव की पहचान घाटशिला निवासी जोबारानी बस्ते के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह स्कूटी पर सवार था. शहर आने के दौरान उसकी मौत कैसे हुई है यह पुलिस के लिए जांच का विषय बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग तत्काल पहुंच गए थे. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि युवती के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं था. बावजूद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
