जमशेदपुर बॉर्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा, कॉलेज स्टूडेंट की गई जान…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर निवासी जुनैद के रूप में हुई है, जो करीम सिटी कॉलेज का छात्र था और साथ ही एचबीएसई में अस्थायी रूप से काम भी करता था।


घटना उस वक्त हुई जब जुनैद अपने दोस्तों के साथ बाइक से डोबो की ओर जा रहा था। बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। रास्ते में अचानक गड्ढा आने पर बाइक सवार ने ब्रेक लगाया जिससे बाइक स्किड कर गई और जुनैद सड़क पर जोर से गिर पड़ा। गिरने के बाद उसे गंभीर चोटें आईं। दोस्तों ने आनन-फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई से परिजन व स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में जुनैद के साथियों से हादसे की पूरी जानकारी ली गई। जुनैद की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों की खराब स्थिति और तेज रफ्तार बाइक चलाने की खतरनाक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
