केरला पब्लिक स्कूल कदमा में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
Advertisements

कदमा : 77वीं वर्षगांठ का समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौरव आनंद जो एक पर्यावरण इंजीनियर हैं, उनके द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर देशभक्ति गीत की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा की गई।

Advertisements

कक्षा 12वीं की छात्रा आरुषि ओझा ने भाषण दिया । छात्राओं द्वारा एक भाव विभोर कर देने वाले समूह नृत्य की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर जूनियर स्कूल की छात्रा दिव्यांशी सिंह ने अत्यंत ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। वहीं प्राइमरी स्कूल की छात्रा प्रियंका कार द्वारा वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की अद्भुत पराक्रम कोअलंकृत भाषण के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ‘जलियाँवाला बाग की दुर्घटना’ की त्रासदी को भी बच्चों द्वारा झांकी के रूप में दर्शाया गया। बच्चों की भाव-भंगिमा ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। हिंदी मीडियम प्रोजेक्ट स्कूल के छात्र  दिव्यांशु तिवारी ने शहीदों को स्मरण करते हुए भाषण दिया ।साथ ही प्रोजेक्ट स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इंग्लिश मीडियम की कक्षा सातवीं की प्रगति पटनायक ने मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन—-गीत की धुन परअत्यंत श्रुति मधुर और सम्मोहक बांसुरी वादन भी प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि गौरव आनंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हम सभी का दायित्व यह है कि हम उन शहीदों को नमन करें जिनके बलिदानों के फलस्वरूप हम आज खुली हवा में साँस ले रहे हैं। साथ ही हमारा दायित्व यह भी है कि भारत को प्रगति की नई राह की ओर हम उत्तरोत्तर ले जाएं। उन्होंने बच्चों द्वारा जलियांवाला बाग की झांकी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

See also  मानगो में महुआ शराब के साथ एक को दबोचा

अंततः विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अलमेलु रवि शंकर ने इस अवसर पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed