बहरागोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टॉपर को किया गया सम्मानित …

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

 

बहरागोड़ा (संवाददाता):-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी सिंहभूम इकाई के द्वारा जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड के एल. बी. एस +2 उच्च विद्यालय, जयपुरा की टॉपर प्रथम सुभम घोष 91.40%,द्वितीय रतन मुर्मू 86.20% तृतीय शिल्पा प्रधान 83.20% को डायरी, पेन,मास्क दे के सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षक गुरुपद गराई ने बच्चों को शुभकामनाएँ दिये साथ में एल. बी. एस +2 उच्च विद्यालय, जयपुरा में 2020-2021 में विज्ञान की पढ़ाई शुरू हो रही है इसकी जानकारी भी दी  गई। शिक्षक अमलेंदु गराई के द्वारा सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य का कामना के साथ में विद्यालय में कला और विज्ञान में 1-1 शिक्षक है इसका जानकारी दिये,भाषा विषय में शिक्षक नही है इसका भी जानकारी दिए।अभाविप के राष्ट्रीय कला जिला मंच प्रमुख श्री ज्योतिर्मय दास ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव आपके साथ खडा रहेगा एवं बेहतर पढ़ाई के लिए आपका हर संभव मदद भी करेगा साथ ही दास ने इतने कम शिक्षक में भी इतना अच्छा परीक्षा परिणाम आने से इसका सरहानीय बताया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कला जिलामंच प्रमुख ज्योतिर्मय दास,शिवानन्द पाल, शिवा नायक,अमित कुमार दास,नीलू दास,शिक्षक प्रकाष हंसदा,स्वपन कुमार सेन,गुरुपद गराई,अमलेंदु गराई आदि उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
See also  साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में काव्य प्रतियोगिता और दुर्गा स्तुति का भव्य आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed