63 साल के संत ने की महज 12 साल की लड़की से शादी, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामाअ

0
Advertisements

12 year old Girl married Religious Leader: किसी भी देश के धर्मगुरु और संतो को काफी सम्मानीय नजर से देखा जाता है. लेकिन कई बार यही संत कुछ ऐसी हरकत कर जाते हैं जिससे हर कोई अवाक् रह जाता है. ऐसा ही मामला अफ्रीका के  घाना के रहने वाले एक 63 साल के संत कि है जिसने महज 12 साल की लड़की से शादी करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.

Advertisements

रिपोर्ट के मुताबिक 2 दिन पहले ही नुंगुआ कम्‍युनिटी के धर्मगुरु नुउमो बोरकेटे लावेह त्सुरु XXXIII ने 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ शादी रचाई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नाबालिग लड़की धर्मगुरु के ही समुदाय से ताल्लुक रखती है. धर्मगुरु ने यह शादी पारंपर‍िक रीति रिवाजों के साथ काफी धूमधाम से की है. इस दौरान समुदाय के करीब प्रत्येक लोग इसमें सम्मिलित हुए. बता दें घाना में शादी करने के लिए कानूनी तौर पर लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. मगर लड़की की उम्र महज 12 साल है.

इसी वजह से वीडियो वायरल होते ही वहां हंगामा मच गया है. सोशल मीडिया में जब यह खबर फैली तो लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed