उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक

0
Advertisements

जमशेदपुर : गुरूवार को समाहरणालय सभागार में एमजीएम अस्पताल, एमजीएम कॉलेज, टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रभारी चिकित्सकों व जिले के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 को लेकर आने वाले समय में जिला प्रशासन के सामने क्या चुनौतियां हो सकती हैं और जिला प्रशासन द्वारा क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं इसपर अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के पीक प्वाइंट को मद्देनजर रखते हुए अपनी तैयारी अभी से ही शुरू करनी होगी।कोविड-19 के संभाव्य प्रसार पर रोकथाम व उपचार को लेकर उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों की समीक्षा की गई। जिले में कोविड अस्‍पताल में उपलब्ध संसाधनों बेड, ऑक्सिजन सप्लाई, वेटिंलेटर की उपलब्धता का जानकारी ली गई। साथ ही कंटेन्मेंट जोन में स्वाब सैंपल कलेक्शन व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन बनाये जाने के बाद संदिग्ध लोगों को पहले व पांचवें दिन ट्रू नॉट मशीन से कोविड-19 जांच सुनिश्चित कराया जाय और सभी को होम क्वारंटाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए जाने को कहा। संदिग्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें अस्पताल लाने को कहा गया।

Advertisements

उपायुक्त को अपर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड अस्‍पताल की संख्या बढ़ाते हुए उमा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 60 बेड तथा संत जोसेफ असप्ताल में 40 बेड की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त द्वारा एंबुलेंस व पेड क्वारंटाइन सेंटर(होटल) की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने संबधित पदाधिकारी को निदेशित करते हुए सभी संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर या पेड क्वारंटाइन सेंटर में खाने-पीने, साफ-सफाई तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासियों का सहयोग व चिकित्सकों के प्रयास से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संक्रमित लोगों के उपचार में अपेक्षित सफलता मिल रही है। आगे भी हम सभी अपना सामूहिक प्रयास जारी रखते हुए कोरोना संक्रमण के रोकथाम पर लगाम लगाएंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री चंदन कुमार, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि-व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आर. एन झा, जीएम-टीएमएच डॉ. राजन चौधरी, एमजीएम कॉलेज अधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी, एमजीएम कॉलेज प्राचार्य डॉ पी.के बारला, टाटा मोटर्स अस्पताल के डॉ संजय कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed