60वां बर्थडे ईयर Salman Khan के लिए बनेगा खास, Sikandar से है इसका सीक्रेट कनेक्शन…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- इन दिनों Salman Khan का नाम फिल्म Sikandar को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में भाईजान की इस अपकमिंग मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एंट्री हुई है। अगले साल ईद पर सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सलमान के 60वें जन्मदिन के वर्ष में ये फिल्म बड़ी हिट साबित हो सकती है। इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं ।

Advertisements

सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार माने जाते हैं। मौजूदा समय में साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक एआर मुर्गदास की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सलमान चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री हुई है।

सिकंदर (Sikandar) को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि ये फिल्म भाईजान का सही मायनों में कमबैक कराएगी। इससे पहले सिकंदर के हिट होने का एक बड़ा दावा सामने आ रहा है, जो सलमान खान के 60वें बर्थडे ईयर से जुड़ा है। आइए इस मामले को विस्तार से समझते हैं।

2025 सलमान खान के लिए रहेगा लकी

इस समय सलमान खान 59वें साल में चल रहे हैं। 27 दिसंबर 2024 को वह उम्र के इस पड़ाव को पार कर 60वें वर्ष में कदम रखेंगे। अगले साल ईद 2025 के मौके पर उनकी फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है। अब उसके हिट होने का भाईजान के जन्मदिन वर्ष से क्या ताल्लुक है उसके समझते हैं।

ई टाइम्स की खबर के अनुसार जब-जब सलमान खान अपनी उम्र के हर दशक में आते हैं तो एक न एक बड़ी हिट फिल्म देते हैं। इसकी पीछे की वजह ये है कि जब सलमान 30 साल के थे, तब उन्होंने 1995 में उन्होंने करण अर्जुन, साल 2005 में 40 की उम्र में नो एंट्री और 50 में बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्में दी हैं।

ऐसे में अब अगले साल सलमान खान की उम्र का एक और दशक आने वाला है और अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके जीवन के दशक में हिट फिल्म देने का सिलसिला सिकंदर के जरिए भी जारी रहने वाला है।

पहली बार साथ दिखेंगे सलमान और रश्मिका

रणबीर कपूर के साथ एनिमल जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म देनी वालीं अदाकारा रश्मिका मंदाना अब सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में दिखेंगी। ये पहला मौका है, जब सलमान और रश्मिका पहली बार किसी फिल्म में काम करते नजर आएंगे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed