ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की हुई मौत , ग्रामीणों ने काटा बवाल
कोचस (रोहतास):- चार चक्के वाहन के चालक बेखौफ होकर रोड पर दौड़ा रहे हैं जिसके वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं और खतरा बढ़ती जा रही है। कोविड-19 से बचाव के लिए 60 वर्षीय महिला ने कोविड-19 का टीका लेकर रोड के किनारे जा रही थी तभी मोहनिया से आ रही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक ट्रक ने परसथुआ बजार के समीप कुचल दिया जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान महावीरगंज निवासी बलिराम सिंह की पत्नी 60 वर्षीय प्रभावती देवी के रूप में पहचान की गई है। वहीं आसपास के नाराज लोगों ने घटना के बाद जमकर बवाल काटा। वहां के लोगों ने कहा यहां की पुलिस सिर्फ रोड पर पैसे तलाशती है, चौक चौराहे पर प्रशासन झांकने तक नहीं आती है, यहां तक कि घटना के कुछ घंटों बाद परसथूआ ओपी कोई भी घटना के बाद पहुंचती है। अगर इस क्षेत्र में कोई भी घटना होता है तो यहां के प्रशासन के ही लापरवाही से होती है। वही मृत शरीर को बीच सड़क पर रख 3 से 4 घंटे तक लोगों ने जमकर बवाल काटा। जिससे कि पूरी तरह यातायात बाधित रहा, घटना के 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस से लोगों ने नाराजगी जताते हुए शांतिपूर्ण तरीके से जाम को रखा। किसी तरह प्रशासन ने आसपास के लोगों को समझा-बुझाकर घटनास्थल से शव को हटवाया और परिजनों को सौंप दिया।