एनटीटीएफ के 5 छात्रों का में टार्क रोबोटिस ने चयन,2.80 लाख के पैकेज पर लॉक

0
Advertisements

जमशेदपुर:एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों पुणे स्थित टार्क रोबोटिक्स कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।पुणे स्थित टार्क रोबोटिक्स कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 05 छात्रों को 02.80 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग एंड डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के है। तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स से टियासा डे मेकेट्रोनिक्स से प्रेम कुमार दत्ता,नितिन कुमार,निखिल कुमार,राहुल प्रसाद को चुना गया।सभी छात्रों को टार्क रोबोटिस ने 02.80 लाख की पैकेज पर पुणे स्थित कंपनी के लिए लॉक किया है।छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उप प्राचार्य रमेश राय,के साथ पंकज कु गुप्ता,हरीश, हिरेश,अजीत सुष्मिता, मंजूला साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed