नामांकन के दूसरे दिन 49 अभ्यार्थियों ने किया नामांकन दाखिल 

Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):– प्रथम चरण के तहत , दूसरे दिन शुक्रवार को मुखिया पद के लिए चार , सरपंच पद के लिए दो , समिति सदस्य के लिए छह: , वार्ड सदस्य के लिए 32 व पंच पद के लिए पांच सहित कुल 49 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। संझौली पंचायत के मुखिया पद के लिए मुन्नी कुमारी , मझौली पंचायत मुखिया पद के लिए सरिता देवी ,अमेठी पंचायत मुखिया पद के लिए विद्यासागर पासवान व कमलेश राम सहित 4 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा। जबकि करमैनी पंचायत समिति सदस्य पद के लिए समीरचंद कुमार , सुनील कुमार , मझौली पंचायत समिति सदस्य के लिए शशि कला देवी , अमेठी पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रभाकर पासवान , संझौली पंचायत के पश्चिमी समिति सदस्य के लिए मनोज कुमार , अनिल कुमार गुप्ता सहित छह: प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडिओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने जानकारी दी।

Advertisements

You may have missed