24 घंटे में तकरीबन 10 हजार से अधिक केस सामने आये
दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहा है और आज की बात करे तो ये संख्या अब बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार पहुंच गयी है. साथ ही बता दे पिछले 24 घंटे में तकरीबन 10 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक 11903 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इन सब में राहत की बात यह है कि देश में अब तक 1 लाख 90 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. दुनिया की बात करें तो चीन ने कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए राजधानी बीजिंग के कई इलाकों को सील कर दिया है. इन इलाकों में पिछले दिनों ही कोरोनावायरस के नये केस सामने आये थे. भारत में कोरोना के बढते संक्रमण पर और साथ ही लॉकडाउन को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी देश के 15 राज्यों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे. पीएम-सीएम के इस बातचीत के बाद माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन में राहत मिले.