झारखंड के मसीहा शहीद निर्मल महतो का 35 वां शहादत दिवस मनाया गया

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):– सरायकेला-खरसावां जिला झामुमो कमेटी की ओर से सोमवार को बंतानगर निर्मल चौक में झारखंड के मसीहा शहीद निर्मल महतो का 35 वां शहादत दिवस मनाया गया.इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य रंजीत प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.मौके पर केंद्रीय सदस्य रंजीत प्रधान ने कहा कि निर्मल महतो झारखंड के मसीहा हैं. एक बार फिर झारखंड की खुशहाली के लिए हमें एकजुट होना होगा. निर्मल दा जैसे अनेक आंदोलनकारियों के वजह से हम अलग झारखंड राज्य में सांस ले रहे हैं.निर्मल महतो सहादत दिवस में मौजूद गणमान्य लोग पांडेय मुखी,राजेश लाहा,डोनाल मंडल,लाल बाबू सरदार,मनसा लोहार,रवि प्रधान,दिवाकर झा,बेला गोराई,सुकुर्मनि मुखी कई अलग पार्टी के नेता गन भी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

Thanks for your Feedback!

You may have missed