गौरा गैंग का 3 गुर्गों ऑटो पिस्टल और देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

0
Advertisements

जमशेदपुर। शहर की कदमा पुलिस पुलिस टीम ने देर रात शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में हत्या की योजना बनाते हुए गौरा गैंग के तीन गुर्गों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. घटना का उद्भेदन एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आज पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. एसएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गौरा गैंग के गुर्गे हत्या की योजना  बनाने के लिए जुटे हुए थे. इसके बाद टीम बनाकर मौके पर भेजा गया था.

गिरफ्तार बदमाशों में से कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो का इरफान, बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह एशियन इन होटल के पास का सैफ और कदमा के शास्त्रीनगर का अफसर खान शामिल हैं. तीनं के पास से पुलिस एक देशी ऑटो पिस्टल, एक देशी कट्टा, 4 जिंदा गोली व अन्य सामान बरामद किया है. इधर पुलिस का कहना है था कि घटना के समय दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. भागे बदमाशों की भी जानकारी मिल गई है.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : आधा किलोमीटर की दूरी, 3 ट्रैफिक सिग्नल, आदित्यपुर वासियों के लिए बना परेशानी का सबब

Thanks for your Feedback!

You may have missed