अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 3 अपराधी हुए गिरफ्तार

0
Advertisements

जमशेदपुर : पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें कमलपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी निवासी सुभाष गोराई, चरकपाथर गांव निवासी सुबोध कुमार महतो उर्फ पिंटू महतो और बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव निवासी बृहस्पति गोराई शामिल है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कुल 11 बाइक, दो बाइक का इंजन और इंजन/चेचिस नंबर को मिटाने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक ग्राइंडर बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को कमलपुर थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार की बाइक चोरी हो गई थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के लिए ग्रामीण एसपी के द्वारा डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जांच के क्रम में सुभाष के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो चोरी की बाइक बरामद किया. पूछताछ में सुभाष ने बताया कि वह सुबोध से बाइक की खरीददारी करता था.

Advertisements

उसने चोरी की बाइक 7 हजार रुपये में खरीदी थी. इसके अलावा वह कई चोरी की बाइक खरीद चुका है. इसके बाद पुलिस ने सुबोध के यहां छापेमारी की जहां से पुलिस ने 9 और बाइक बरामद की. सुबोध की दुकान से पुलिस ने जो बाइक बरामद की उसके इंजन नंबर को घिस दिया गया था. अनुसंधान के क्रम में ही पुलिस ने बृहस्पति गोराई को भी गिरफ्तार किया. जांच में यह बात सामने आई की इनके अलावा एक पूरा गैंग चलता है जो अलग-अलग क्षेत्र में बाइक चोरी कर उन्हें बेचने का काम करता है. चोरी की बाइक को 5 से 10 हजार रुपये में बेच दिया जाता है. इस कांड में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed