भू–दान पद यात्रा के समय आचार्य विनोबा को सर्वाधिक व्यक्तिगत भूमि का दान झारखण्ड के राजा, गिरिवर नारायण सिंह ने किया था, जो की पुरे देश में सबसे अधिक था.

0
Advertisements

जमशेदपुर (सोनारी) :  सोनारी स्थित आदर्शनगर में प्रातः साढे़ ग्यारह बजे महात्मा गांधी के अप्रतिम शिष्य और भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की 128 वी जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम मे जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डा. सुख चंद्र झा ने कहा कि सादगी और सत्यनिष्ठा के प्रतीक थे बाबा विनोबा भावे अपने भू–दान पद यात्रा के समय झारखण्ड राज्य (तब का बिहार राज्य) के कई जिलों में यात्रा के दौरान. हजारीबाग की से होते हुये आज का धनबाद जिला तब मानभूम जिले का अनुमंडल हुआ करता था| धनबाद के राजा (सम्भवतः झरिया राजा) ने एक लाख एक हजार एकर जमीन का दान किया| रामगढ़ राजा, कामख्या नारायण सिंह ने एक लाख एकड़ भूमि दान की| हजारीबाग़ में भू-दान यात्रा के कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी राजा रामगढ़ ने निभाई| पालकोट के राजा की ओर से 44,500 एकड़ भूदान प्राप्त हुआ| भूदान आंदोलन में झारखंड के, रंका के राजा, गिरिवर नारायण सिंह ने एक लाख दो हजार एकड़ भूमि दान की यह दान पूरे देश में सर्वाधिक व्यक्तिगत दान था। भू-दान यात्रा में झारखंड से कुल 14,69,280 एकड़ जमीन की प्राप्ति हुई| इसमें 4,88,735 एकड़ भूमि भूमिहीनों विशेषतया दलितों और आदिवासियों में वितरित की गयी| भू–दान पद यात्रा में सबसे ज्यादा जमीं का दान उन्हें झारखण्ड से प्राप्त हुया है.

Advertisements

बाबा की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए टाटा स्टील के पूर्व प्रबंधक गजेंद्र झा ने कहा कि बचपन में उन्हें विनोबा जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जब भू-दान पद यात्रा के क्रम में वे उनके गांव गढ़ बरुआरी, जिला सुपौल आए थे। उस समय उनका बाल मन यह सोच कर परेशान होता था कि बाबा दान की गई जमीन अपने साथ कैसे ले जाएंगे। बाद में बोध हुआ कि बाबा अपने लिए नहीं अपितु करोड़ों भूमि हीनों के लिए जमीन मांग रहे थे।

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

विनोबाजी को पुष्पांजलि अर्पित कर वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वे भी सौभाग्यशाली हैं कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके ही गांव में स्थापित गांधी जी के बुनियादी स्कूल में हुई। उनके गांव बेजलपुरा (तेघड़ा) में बाबा विनोबा का आगमन हुआ और उनके गांव के जमींदार से बाबा को भूदान में जमीन मिली।

कार्यक्रम में गौतम गोप, अंकुर शाश्वत, कमल देव सिंह, मुक्तेश्वर पांडेय, उषा झा सहित उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि देकर बाबा विनोबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Thanks for your Feedback!

You may have missed