भालूबासा मुखी बस्ती में 286 लोगों ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ…
जमशेदपुर: रविवार 30 जून को भालूबासा मुखी बस्ती भवन में आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में लगभग 286 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उटाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि बस्तियों में इस प्रकार का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होते रहेगा। साथ ही उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हर सप्ताह करने हेतु साहू समाज को हर संभव प्रयास करने की बात कही। राकेश साहू ने बताया कि कई रोगियों का निःशुल्क कई प्रकार का ऑपरेशन अगले सप्ताह दया अस्पताल में ले जाकर कराया जाएगा। इस शिविर में दया हॉस्पिटल के प्रोपराइटर मुमताज अहमद, सदर अस्पताल के डॉ राशिद इकबाल, फिजिशियन डॉ मुमताज, फेफड़ा जांच डॉ राहुल सिंह, (रक्तचाप, मधुमेह) ब्रह्मनंद नारायण अस्पताल से दंत चिकित्सा डॉ नाज परवीन,ब्लड प्रेशर डॉक्टर अंकित, शुगर जांच डॉक्टर निशा, वेट जांच डॉ जुलेखा आदि डाक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा, नगर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, ओड़िसा लोकसभा के ऑब्जर्वर अभिजीत सिंह, ओबीसी सेल के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव कमलेश साहू, ओबीसी सेल के प्रदेश सचिव भूषण यादव, मनीष चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस के जिला सचिव मुकेश यादव, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के उपाध्यक्ष गौतम साहू, राजकुमार शर्मा, दुर्गा प्रसाद, जसपाल सिंह,मेरनोटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष राईस छबन को साहू समाज के जिला पदाधिकारी ने अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से साहू समाज के जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार,वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन शाह,बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, इंद्र नारायण साहू जिला सचिव अशोक साहू प्रमोद साहू लाल साह गोलू साहू मनीष गुप्ता भुइयांडीह नंदनगर अध्यक्ष सागर साहू, कल्याण नगर अध्यक्ष प्रवीण साहू, वेदांत साहू, कमलेश साहू सरवन साहू अन्य साहू समाज के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।