मोतियाबिंद से पीड़ित 28 व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया.

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जयपूरा गॉव में  आयोजित शिविर के माध्यम से 28 व्यक्ति  का जमशेदपुर के संजीवनी नेत्रालय में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। सोमवार शाम उन व्यक्तियों का निशुल्क सफल ऑपरेशन होने के बाद मंगलवार को शाम जयपूरा बापस छोड़ दिया गया।ऊक्त मरीजों में से बिमल नामता,बिनोद कुंडू,जयंती माइटी,अमरेश माइटी,पारूल नायक,सम्पूर्ण मुंडा,आकुल राणा,गोष्ठ बिहारी दास, निलपति नायक,रुनु बाला पाल ने। बताया कि उनके गांव जयपूरा में पहली बार चिकित्सा शिविर लगा था जो बहुत ही जरूरी था। यह सारा श्रेय भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी को जाता है। यहां लोगों की आंखों को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कत थी। स्वाति कुमारी को भी कुछ दिनों से सिरदर्द की समस्या थी। उनकी आंखों से पानी आता है लेकिन वह कहीं दिखाने नहीं जा पाई थी। आज वह बहुत खुश है कि उनके यहां शिविर लगा और उनके आँखों का फ्री इलाज हुआ है।जयपूरा गांव की रहने वाली अंजना जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है उनके सिर में दर्द रहता है। आंखों से भी कम दिखाई देता है। आज डॉक्टर से जाँच कराई डॉक्टर ने उन्हें आई ड्रॉप और दवाई दिया है। चश्मा बनवाने के लिए उनके चश्में का नंबर भी दिया है। उन्हें उम्मीद है की इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।
मरीजों ने यह भी बताया कि संजीवन नेत्रालय में कोई भी शुल्क नहीं लिया गया। रहना, खाना,दबाई, सारा कुछ निशुल्क हुआ।मौके पर डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव,शाम कुमार समेत कई डॉ उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed